बांदा जिला से भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कई प्याऊ खुलवा रहे हैं |
इसी क्रम में उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए आज रोडवेज बस स्टैंड में भी राहगीरों और बस यात्रियों के लिए निशुल्क प्याऊ खुलवा दिया जिससे वहां उपस्थित लोग शीतल जल का पान कर अपनी प्यास बुझा सके | श्री कुशवाहा जी ने बताया कि हमारे जीवन का लक्ष्य मानवता की सेवा करना व समाज का सुधार करना है | इसी वर्ष हमारे द्वारा बांदा शहर भीषण गर्मी देखते हुए तीन जगह निशुल्क प्याऊ खोले गए हैं क्योंकि सबसे ज्यादा दिक्कत राहगीरों को होती है गर्मी के समय में और राहगीरों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसीलिए भीड़ वाली जगहों पर हमने निशुल्क प्याऊ खोलें है |
गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने यह भी कहा कि समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि जगह-जगह पर जल की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे राहगीरों को जल की व्यवस्था सुचारू रूप से मिल सके और आप सभी भी जल सेवा कर पुण्य कमा सकते हैं | इस अवसर पर अरिमर्दन सिंह, भरत लाल, जेपी पांडे, वीरेंद्र शुक्ला, मालती जी, जिया लाल जी, कमलेश कुमारी जी, दिलीप कुमार, दिवाकर सिंह और मनोज कुमार हरिकिशन बालचंद भी सम्मिलित रहे |