कर्म ही मनुष्य का भविष्य तय करता है और जैसा कर्म होगा वैसे आपको फल मिलेगा /भगवती मानव कल्याण संगठन तत्वाधान में 108 आरती क्रर्मो की श्रृंखला का 71, वा 72 वा 73 वा 74 वा 75 वा 76वा 77 वा 78 वा 79 वा 80 वा कार्यक्रम ग्राम पंचायत अनथूवा ,नगनेधी डिंगवाही, मवई, खुरंहड जमनी बिलगांव सहेवा महुवा कतरावल बांदा में आयोजित किया गया 24/10/2025 से 2910/2025 तक समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बताया कि नशा ही नाश के पतन का मूल कारण है वर्तमान समय में जितने भी एक्सीडेंट बलात्कार अपराध हो रहे हैं सिर्फ नशा वा शराब के कारण अगर
हमारे देश के प्रधानमंत्री जी नशामुक्त देश घोषित कर दें तो 75% अपराध अपने आप समाप्त हो जाएंगे श्री कुशवाहा जी ने कहा कि हमारे जनपद के सभी युवा बच्चे तथा बच्चियां स्वालंबन्नी बने स्वालंबन से हमारा जिला प्रदेश व देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके हम आप सभी को मिलकर अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को भी पूरा करना है कहा की कर्म अच्छे करो कर्म ही मनुष्य का भविष्य तय करता है|
रक्षा कवच को धारण करो आपको लाभ मिलेगा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य और अच्छे संस्कार देने का प्रयास करो और नशे जैसी बुराई से बचाने का प्रयास करें इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह टीम प्रमुख सूरजपाल जी रामशरण जी रामविशाल जी अवधेश कुमार जी बृजमोहन सोनी जी शिवकुमार जी संतोष रामप्रकाश अवस्थी जी रमेश विश्वकर्मा जी अवध बिहारी जी मनोज कुमार विश्वकर्मा जी संध्या जी शामिल रहे