बाँदा के संकट मोचन मंदिर में भगवती मानव कल्याण संगठन, पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 24 वां कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने उपस्थित लोगों को अन्याय, अनीति, और अधर्म के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प दिलाया।
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि , " पूज्य गुरुवर जी हमें मां भगवती के साधना आराधना की ओर बढाकर कलि काल की भयावता से हमारी रक्षा की है कहा कि हमारा यह जीवन यदि मानवता के सेवा में लग जाए तो इससे बड़ा हमारा सौभाग्य और कुछ हो ही नहीं सकता इस सौभाग्य की ओर हमें हमारे परम पूज्य गुरुवर श्री शक्तिपुत्र महाराज बढ़ा रहे हैं.
कार्यक्रम में नशामुक्त जीवन जीने के महत्व पर जोर देते हुए सुमन श्रीवास्तव जी ने गुरुवर द्वारा दिए गए पांच साधनात्मक क्रम की जानकारी दी. महंत ज्ञानेंद्र दास और उमेश चंद पांडे जी ने भी अपने विचार रखें इस कार्यक्रम में सुमन श्रीवास्तव, जान राधा त्रिवेदी जी, प्रीतम उमेश चंद्र पांडे जी, जितेंद्र जी कार्यक्रम में शामिल रहे. यह कार्यक्रम न केवल आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का माध्यम था, बल्कि समाज के कल्याण और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया.