''वर्तमान समय में 10 से 20 वर्ष की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है हम आप सभी को मिल करके इस पतन को हर हाल में रोकना ही होगा जो आज नशा कर रहा है वह नशा छोड़ भी सकता है केवल उसे जगाने की समझाने की जरूरत है'' समाज सुधारक गुलाबचंद्र कुशवाहा जी के इस कथन क्क भाव आज की युवा पीढ़ी को समझना बहुत आवश्यक है | लगातार समाज के लिए कार्य कर रहे भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बताया कि 100000(एक लाख) नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान के संकल्प का 23 वां कार्यक्रम जिसका आयोजन श्री कृष्णा आइडियल हायर सेकेंडरी स्कूल पल्हरी बांदा में हुआ, दिनांक 9/8/2023 को नशामुक्त अभियान का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमे युवा बच्चे एवं बच्चियों को संबोधित करते हुए समाजसुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बताया कि क्या वर्तमान समय में छात्रों को ऐसी शिक्षा दी जा रही है कि जिससे वह नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीते हुए उनमें राष्ट्र रक्षा धर्म रक्षा और मानवता की सेवा की भावना उत्पन्न हो सके |
इसके साथ उन्होंने कहा कि शराब से कभी भी देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है नशामुक्त समाज के निर्माण से ही हम ''राम राज्य'' की स्थापना कर सकते हैं | सभी को सम्बोधित करते हुए गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि वर्तमान समय में देश में 10 से 20 वर्ष की आयु के युवा पीढ़ी इस नशे की जंजीर में जकड़े जाने के खतरे में है, इनकी संख्या दिनोंदिन बढ़ते क्रम में है | हम सभी को मिलकर के इस पतन को हर हाल में रोकना ही होगा | विद्यालय के प्रबंधक श्री सौरभ कुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया | इस कार्यक्रम में श्री लक्ष्मी प्रसाद पांडेय जी श्री संदीप कुमार त्रिपाठी जी श्री विपिन कुमार यादव जी साधना सिंह जी प्रियंका त्रिपाठी जी मनोज विश्वकर्मा जी बालचंद कुशवाहा जी नरेंद्र कुमार राजपूत अंकित शुक्ला जी सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे |