भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने जो 108 आरती क्रमों का संकल्प लिया था समाज के बीच में निरंतर हर मोहल्ले में समाज के बीच में उपस्थित होकर संपन्न किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंडी समिति/ पुरानी पुलिस लाइंस/ पलहरी तालाब मंदिर परिसर /पद्माकर चौराहा/ पीतांबरा माई मंदिर/ महेश्वरी माता मंदिर परिसर में आरती के आयोजन संपन्न किए गए. इन क्रमों में सैकडो भक्तों ने लाभ लिया.
@Sept. 18, 2025, 5:08 p.m.