गुलाबचंद्र कुशवाहा- भगवती मानव कल्याण संगठन की महाआरती में संगठन के समस्त गुरु भाई बहनों को एक-एक पौधे का किया वितरण
28 अगस्त 2022 को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाज सुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने महाआरती में अपने संकल्प के फलदार 100 पौधों का वितरण किया भगवती मानव कल्याण संगठन की महाआरती में संगठन के समस्त गुरु भाई बहनों को एक एक पौधा वितरण किया.