भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाज सुधारक ने नशा मुक्त बांदा खुशहाल बांदा बनाने के लिए तथा समाज में तमाम तरह की कुरीतिया, बलि प्रथा, छुआछूत जैसी नशा मांसाहार जैसी बुराइयों से लोगो को मुक्त कराने व लोगों में जागरूकता लाने के लिए 108 गांव में मां दुर्गा जी की आरती करा कर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर करने का संकल्प लिया है का संकल्प लिया है. श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने अपने इस संकल्प का पहला गांव और पहला आरती क्रम अपने गांव भरखरी से शुभारंभ किया इसी गांव में ग्रामवासियों के बीच गुलाब चंद्र जी ने अपने बचपन से अपनी युवा अवस्था तक रहते रहे है.
@Sept. 20, 2023, 3:56 p.m.