बिलगांव स्थित बड़े देव क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने क्रिकेट पिच पर स्वयं बल्ला चलाकर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
अपने संबोधन में श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी और फाइनल मुकाबला निर्धारित तिथि को आयोजित होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आयोजक मंडल समिति द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे और गलत गतिविधियों से दूर रखकर खेलों के प्रति प्रेरित करना है। साथ ही यह मंच प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करता है। उन्होंने युवाओं से खेल को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर क्रिकेट क्लब समिति के व्यवस्थापक श्री पंकज कुमार जी ने बताया कि टूर्नामेंट में क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम में आयोजक समिति मंडल के श्री मनीष द्विवेदी जी, श्री धीरज सिंह, श्री बिक्कू सिंह, रामचंद्र सिंह, श्री पंकज कुमार जी, एवीएन जी, श्री चंद्रबदन प्रजापति जी और संदीप कुशवाहा जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।