Gulabchandra Kushwaha
  • Home
  • About Us
  • Updates
  • Gallery
  • Connect

गुलाबचंद्र कुशवाहा- बांदा में नशामुक्त जन-जागरण अभियान के 63वें व 64वें कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • By
  • Gulabchandra Kushwaha
  • December-23-2025

वर्तमान समय में बच्चों और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। इसी विषय को केंद्र में रखते हुए बांदा नशामुक्त जन-जागरण हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत 63वां आयोजन एम.एल. बाल विकास मंदिर, पुलिस लाइंस बांदा तथा 64वां आयोजन श्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला परिषद बांदा में भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में संपन्न किया गया। इन कार्यक्रमों में समाजसेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी की सक्रिय सहभागिता रही।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन बच्चों के हाथों में आज कलम और किताब होनी चाहिए, वे नशीली वस्तुओं के शिकार हो रहे हैं। यह समस्या केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसके लिए कई स्तरों पर जिम्मेदारी तय होती है—परिवार, जो बच्चों की उचित देखरेख नहीं कर पा रहा; समाज, जो इस समस्या को अनदेखा कर रहा है; सरकार, जो ठोस समाधान की दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठा पा रही; और नशीली वस्तुओं के विक्रेता, जो बच्चों को भी इनका शिकार बना रहे हैं।


हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ा जिम्मेदार हम स्वयं हैं, क्योंकि हम समय रहते आवाज नहीं उठाते। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 10 से 20 वर्ष की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में चली गई, तो आने वाले समय में अपराध, घरेलू कलह, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और दुर्घटनाओं जैसी समस्याओं को रोक पाना और भी कठिन हो जाएगा।


उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को नशामुक्त, मांसाहार मुक्त और संस्कारयुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दे। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों को नशामुक्त जीवन, धर्म, राष्ट्र और मानवता की सेवा के लिए संकल्पित कराया गया।


इस अवसर पर एम.एल. बाल विकास मंदिर के प्रधानाचार्य श्री रामनारायण साहू ने कहा कि श्री कुशवाहा द्वारा नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वहीं श्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नवीन निगम ने उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को आत्मचिंतन के लिए प्रेरित करना और एक स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयास को मजबूत करना रहा।



हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

गुलाबचंद्र कुशवाहा-  राजपूत कॉन्वेंट स्कूल बांदा में  नशामुक्त जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का 61वां कार्यक्रम  हुआ संपन्न

गुलाबचंद्र कुशवाहा- राजपूत कॉन्वेंट स्कूल बांदा में नशामुक्त जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का 61वां कार्यक्रम हुआ संपन्न

दिनांक 19 दिसंबर 2025 को राजपूत कॉन्वेंट स्कूल, बांदा में भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में नशामुक्त जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के ...

गुलाबचन्द्र  कुशवाहा- नशामुक्त जनजागरण हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 60 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुलाबचन्द्र कुशवाहा- नशामुक्त जनजागरण हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 60 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दिनांक 18 दिसंबर 2025 को रमदी मेमोरियल एकेडमी, किलेदार का पुरवा, बांदा में भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में नशामुक्त जन जागरूकता हस्...

गुलाबचंद्र कुशवाहा-  संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 107  वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 107 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि उनके संकल्प के 108 आरती क्रम व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान ...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- बांदा में नशामुक्त जन-जागरण अभियान के 63वें व 64वें कार्यक्रम का हुआ  आयोजन

गुलाबचंद्र कुशवाहा- बांदा में नशामुक्त जन-जागरण अभियान के 63वें व 64वें कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वर्तमान समय में बच्चों और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। इसी विषय को केंद्र में रखते हुए ...

गुलाबचंद कुशवाहा -  ज्ञान गंगा मंदिर किरण कॉलेज चौराहा बांदा में जागरूकता अभियान का 62वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुलाबचंद कुशवाहा - ज्ञान गंगा मंदिर किरण कॉलेज चौराहा बांदा में जागरूकता अभियान का 62वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बांदा जनपद के ज्ञान गंगा मंदिर, किरण कॉलेज चौराहा पर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्त जन-जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के 62वें आयोजन का...

गुलाबचंद्र कुशवाहा - शराबबंदी व सामाजिक सुधार पर जोर: ग्राम पंचायतों में हुआ जनजागरण कार्यक्रम

गुलाबचंद्र कुशवाहा - शराबबंदी व सामाजिक सुधार पर जोर: ग्राम पंचायतों में हुआ जनजागरण कार्यक्रम

ग्राम पंचायतों में आयोजित जनजागरण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समाज को शराबबंदी और सामाजिक सुधार के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 103,104 व 105 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 103,104 व 105 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में 108 वे आरती क्रम व नशामुक्त जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत 103,104 वां आयोजन का कार्यक्रम स्था...

गुलाबचंद्र कुशवाहा - 108 आरती श्रृंखला और नशामुक्ति संकल्प अभियान—संस्कार चरित्र निर्माण

गुलाबचंद्र कुशवाहा - 108 आरती श्रृंखला और नशामुक्ति संकल्प अभियान—संस्कार चरित्र निर्माण

हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना है उन्हें चरित्रवान और चेतनावन बनाना है गुलाब/भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरत...

108 आरती श्रृंखला के कार्यक्रमों में कर्म, संस्कार और नशामुक्ति के संदेश

108 आरती श्रृंखला के कार्यक्रमों में कर्म, संस्कार और नशामुक्ति के संदेश

कर्म ही मनुष्य का भविष्य तय करता है और जैसा कर्म होगा वैसे आपको फल मिलेगा /भगवती मानव कल्याण संगठन तत्वाधान में 108 आरती क्रर्मो की श्रृंखल...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 102 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 102 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में चल रहे नशामुक्त बांदा खुशहाल बांदा बनाने के लिए 108 आरती क्रमो की श्रंखला का 102 वां कार्यक्रम फोटो ...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 101 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 101 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नशा छोड़ना कोई कठिन कार्य नहीं है इसे छोड़ने के लिए व्यक्ति के अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति प्रबल होनी चाहिए. भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान मे...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 100 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 100 वां कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी द्वारा जनकल्याण के लिए संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 100 वा...

READ MORE

© gulabchandrakushwahabscp.com Terms  Privacy