समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि उनके संकल्प का 107 वा आयोजन जिला अधिवक्ता संघ कचेहरी परिसर बांदा में संपन्न हुआ साथ ही 108 आरती क्रम व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान के संकल्प की श्रृंखला का आयोजन भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में कचेहरी परिसर में संपन्न किया गया.
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मां भक्तों को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में राजनेताओं ने ईमानदारी से कार्य किया होता तो आज समाज दूसरी दिशा में बढ़ रहा होता सभी को रोटी कपड़ा मकान मिल पाया क्या अभी तक सभी को एक समान शिक्षा स्वास्थ्य सुविधा और न्याय मिला क्या देश के हर गांव तक सड़क बिजली पानी पहुंचाया गया क्या कौन जिम्मेदार है?
गुलाब जी ने कहा कि जब तक नशे का कारोबार बंद नहीं होगा तब तक बेटी बचाओ अभियान पूरी तरह सफल नहीं होगा आओ हम आप सभी मिलकर नशे मांस से मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण करें सभी जनपदवासीयो को 13, 14 दिसम्बर को पैलानी में जिला स्तरीय 24 घंटे के श्री दुर्गा चालीसा पाठक्रम में आमंत्रित किया गया.
इसी क्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट श्री द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला जी ने कहा कि नशामुक्ति से समाज का सुधार संभव है नशे के कारण ही समाज में अपराध बढ़ रहे हैं साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव एडवोकेट श्री मनोज कुमार निगम जी ने कहा कि समाजसेवी गुलाबचंद कुशवाहा बांदा जनपद में विगत कई वर्षों से नशामुक्ति जागरूकता अभियान व पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय कार्य है जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है इसी में एडवोकेट श्रीमति हेमलता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया.
इस कार्यक्रम में एडवोकेट शिवविलास सोनी जी, एडवोकेट पीपी कुशवाहा जी, एड. सोनू मिश्रा जी, एड. अंगद सिंह जी, एड. रामप्रकाश, एड. अमर सिंह जी, एड. राजीव गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह जी, जीवेश प्रकाश जी, हरिनारायण मिश्रा जी, एड. अर्जुन कुशवाहा जी, एड. रमेश सुमन श्रीवास्तव, उमेश चंद्र पांडे जी, प्रीतम जी, लखेरा जी, देवकुमार जी, राकेश सोनी, रामसुमन राजपूत जी शामिल रहे.