भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में 108 वे आरती क्रम व नशामुक्त जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत 103,104 वां आयोजन का कार्यक्रम स्थानीय सर्व वैश्य चेतना समिति व पब्लिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय जिला बांदा में व राजरानी पब्लिक स्कूल स्कूल बांदा में संपन्न किया गया 105 वे आयोजन में उपस्थित पदम् श्री सम्मान से सम्मानित श्री उमाशंकर पांडे जी ने कहा कि हमारी तमन्ना है कि देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो और वह स्वस्थ तभी होगा जब पूर्णतया नशामुक्त जीवन जिएगा कहा कि देश में कई प्रकार की मुश्किले है इनका सामना करने के लिए समय-समय पर हम आप सभी को आगे आना ही होगा कहा कि वातावरण प्रदूषित हो रहा है देश में प्रतिदिन लाखों वृक्ष काटे जा रहे हैं सभी जनपद वासी संकल्प ले की अपने जीवन में वृक्ष लगाएंगे वा स्वस्थ रहने के लिए और बीमारियों से बचने के लिए जिंदगी में कभी नशा न करने का संकल्प लेना ही होगा.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक श्री सुरेंद्र कुमार पाठक जी ने नशामुक्त समाज बनाने के लिए श्री कुशवाहा जी द्वारा ए जा रहे जनकल्याण कारी कार्यों की सराहना की पदम् श्री ने कहा कि समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जिस प्रकार से पूरे बुंदेलखंड में पर्यावरण संरक्षण नशामुक्ति व जन जागरूकता के लिए कई संकल्पों पर लगातार कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं निश्चित ही काबिले तारीफ है व इनके सभी कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है.
इसी क्रम में समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि जो ताकत शुद्ध शाकाहारी भोजन में है वह किसी में नहीं है श्री कुशवाहा ने सभी अभिभावकों से अपील की कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें नशामुक्ति अभियान का हिस्सा प्रत्येक नागरिक को बनना चाहिए तभी इस बुराई को पूरी तरह से मिटाया जा सकता सभी ने कभी नशा न करने का संकल्प लिया तथा अपने घर परिवार व समाज को भी नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया देश की युवा पीढ़ी को नशे की लत से हम आप सभी को मिलकर बचाना ही होगा.
इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार शर्मा ने आए हुए सभी मां भक्तों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में अनीता शर्मा जी, विष्णु दत्त द्विवेदी जी, उमेश पांडेय जी मनोज जी, पारुल जी, बिमलेश प्रजापति जी, जय करण यादव जी. रामशरण साहू जी, रामस्वरूप साहू जी, प्रबंधक धीरू यादव जी, संतोष कुमार जी, सोनी सिंग जी, सुमन मालती गुड़िया ओमप्रकाश जी, जितेंद्र कुशवाहा जी, वीरेंद्र, धर्मेंद्र सिंह जी, अनूप सिंह जी सहित सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे.