भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी द्वारा जनकल्याण के लिए संकल्पित 108 आरती क्रमों की श्रृंखला का 100 वां आयोजन राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद बैठक कार्यालय में संपन्न की गई. समाज सेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है इसलिए इतिहास गवाह है कि आज तक दुनिया में जितने क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं उनके मुख्य आधार युवा ही रहे हैं.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है हमें युवाओं को नशे की ओर जाने से रोकना होगा युवा अगर नशे ग्रसित हो जाएगा तो सोचिए कैसा भारत बनेगा. अगर कोई माता-पिता अपने बच्चों को जहर पिलाए तो क्या आप उन्हें सच्चे माता-पिता कहोगे नहीं कहोगे ना इसी तरह अगर कोई राजा अपनी प्रजा को जहर पिलाए तो उसे क्या कहोगे श्री कुशवाहा जी ने कहा कि सरकारें नशे का ठेका देते हैं हमें नशामुक्ति का ठेका दे दो कहा कि कर्म ही मनुष्य का भविष्य तय करता है जैसा आपका काम होगा वैसा आपको फल मिलेगा नशा ही समस्त अपराधों को जन्म देता है. अभी देवताओं के नाम पर बलि देना बंद करो.
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष श्री नीरज निगम जी ने कहा समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने समाज में अभी तक श्री दुर्गा अनुष्ठानों के 100 आयोजन समाज के बीच सफलतापूर्वक संपन्न करवाए है. समाज को नशामुक्त मांसाहार मुक्त समाज के निर्माण के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं तथा पर्यावरण के क्षेत्र में हजारों पौधे लगाने का भी कार्य किया व अभी तक तीन हजार से भी अधिक लोगों का निशुल्क इलाज भी करवाया. श्री कुशवाहा जी एक सच्चे समाजसेवी है हम उनको व उनकी टीम को बधाई देते हैं नशा मुक्ति के इस अभियान में सभी पत्रकार बंधु आपके साथ है जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया.

