बांदा जनपद के ज्ञान गंगा मंदिर, किरण कॉलेज चौराहा पर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्त जन-जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के 62वें आयोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी की उपस्थिति विशेष रही। उन्होंने उपस्थित युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देशभक्ति, चरित्र निर्माण और नशामुक्त समाज के महत्व पर विचार रखे।
अपने संबोधन में श्री कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान की युवा पीढ़ी को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव तथा स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों ने देश और समाज के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया, जबकि स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और कार्यों से राष्ट्र निर्माण की दिशा दिखाई। उनकी शिक्षाएं आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि एक स्वस्थ, खुशहाल और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण तभी संभव है, जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति नशामुक्त, संस्कारवान, ईमानदार और दयावान होगा। इसी उद्देश्य से युवाओं को नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, चरित्रवान जीवन जीने तथा धर्म, राष्ट्र और मानवता की सेवा के लिए संकल्पित कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेश सिंह चौहान ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि श्री गुलाबचंद कुशवाहा द्वारा किया जा रहा यह कार्य वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने की दिशा में सराहनीय प्रयास है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्री मनोज विश्वकर्मा एवं श्री अंकित कुमार शुक्ला भी कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना रहा।