क्रिकेट क्लब बिलगांव द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एवं समापन समारोह गुरुवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करने के साथ-साथ नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प भी दिलाया।
फाइनल मुकाबला बिलगांव और बबेरू टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बिलगांव की टीम ने 164 रन बनाए, जबकि बबेरू की टीम 148 रन ही बना सकी। इस प्रकार बिलगांव की टीम ने 16 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम के कप्तान भाई बिक्कू ठाकुर सिंह एवं उनकी पूरी टीम को क्रिकेट क्लब के संचालकों द्वारा ₹31,000 नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम बबेरू के कप्तान व खिलाड़ियों को ₹15,500 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि खिलाड़ियों को नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल उनके स्वास्थ्य और खेल प्रदर्शन में सुधार होता है, बल्कि वे समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण भी बनते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें और ईमानदारी व निरंतर प्रयास के साथ उसे प्राप्त करने में जुट जाएँ।
उन्होंने कहा कि लगातार 3–4 वर्षों तक किए गए सकारात्मक प्रयास बड़ी सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। साथ ही उन्होंने मांस-मदिरा एवं नशे से दूर रहने और अपने आसपास के लोगों को भी इस बुराई से बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में श्री देबू द्विवेदी, बालचंद्र कुशवाहा, मनीष द्विवेदी, पंकज सिंह, अंकुर सिंह, धीरज सिंह, अभिषेक जडेजा, संजय शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।